आ गया सबका बाप 5G स्मार्टफोन, Realme जिसमे 10,001mAh भयंकर बैटरी और साथ में 220W सुपर फ़ास्ट चार्जर

Realme GT: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी को लेकर लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इसी कड़ी में Realme एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इससे पहले कंपनी ने 10,000mAh बैटरी वाले Realme GT 7 कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया था, जिसे आम बिक्री के लिए नहीं लाया गया था। अब एक नई लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme इससे भी बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 10,001mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है।

लांच होने वाला है Realme का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन

टेलीग्राम पर सामने आए एक पोस्ट (via MT Today) में एक मिस्ट्री Realme स्मार्टफोन देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर RMX5107 बताया जा रहा है। फोन के “About Device” सेक्शन के अनुसार यह हैंडसेट Realme UI 7.0 पर चलता है, जो कि कंपनी का Android 16 आधारित लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। गौर करने वाली बात यह है कि Realme UI 7.0 की घोषणा पिछले महीने ही हुई थी और अभी तक यह बड़े पैमाने पर रोलआउट नहीं हुआ है।

इसके आपको 12GB रैम और 10,001mAh बैटरी मिलता है

लीक में सामने आए वेरिएंट में 12GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही फोन में वर्चुअल RAM सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। सबसे खास बात इसकी 10,001mAh बैटरी है, जो Realme के पहले 10,000mAh वाले कॉन्सेप्ट फोन से भी ज्यादा बड़ी है। लॉन्च के बाद यह Realme का अब तक का सबसे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन बन सकता है।

Honor कंपनी के लिए बढ़ गया कंपटीशन

हाल ही में Honor Power 2 के चीन में लॉन्च की खबर सामने आई थी, जिसमें 10,000mAh बैटरी मिलने का दावा किया गया है। लेकिन अगर यह लीक सही साबित होती है, तो Realme का यह फोन Honor से भी थोड़ी बड़ी बैटरी के साथ बाज़ार में उतर सकता है।

ऑडियो और सर्टिफिकेशन डिटेल

रिपोर्ट के मुताबिक, Realme RMX5107 में Hi-Res Audio सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को रूस में बिक्री के लिए सर्टिफाई किया जा चुका है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Motorola का ये 5G फ़ोन बना सबसे सस्ता फ्लैगशिप! 200MP कैमरा और Snapdragon 8s Gen 3 के साथ कीमत सिर्फ ₹9,999

10,000mAh बड़ा बैटरी से साथ होगा लांच

Realme पहले ही बता चुका है कि उसका 10,000mAh GT कॉन्सेप्ट फोन 8.5mm से कम मोटाई और 200 ग्राम से थोड़ा ज्यादा वजन के साथ आता है। इसमें इस्तेमाल की गई Mini Diamond Architecture बैटरी को बेहतर तरीके से फिट करने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे पतला Android मेनबोर्ड (23.4mm) दिया गया है। Realme की Ultra-High Silicon Anode Battery टेक्नोलॉजी, जिसमें 10% सिलिकॉन रेशियो और 887Wh/L एनर्जी डेंसिटी है, इसे मौजूदा स्मार्टफोन्स से ज्यादा पावरफुल बनाती है।

अब देखना होगा कि Realme इस 10,001mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को कब और किस कीमत पर लॉन्च करता है। लेकिन इतना तय है कि यह फोन बैटरी सेगमेंट में नया इतिहास रच सकता है।

Leave a Comment

🎁 New Year 2026 👉 You won Phone ✅